Mumbai High Court | महाराष्ट्र के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई स्थगित – HC

मुंबई (Mumbai News) : कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर मुंबई उच्च न्यायालय (Mumbai High Court) ने 30 अगस्त तक अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी। राज्य सरकार (State government) को भी नियमानुसार कार्रवाई (Mumbai High Court) करने का निर्देश इस मौके पर दिया गया है।

 

यह आदेश उन नागरिकों पर लागू होते हैं जो अदालत (Court) में राहत नहीं मांग सकते। हाईकोर्ट (High court) की पूरी बेंच ने आज यह आदेश जारी किया। इससे पहले अंतरिम रोक की अवधि 13 अगस्त तक थी। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता, एए सैयद, एसएस शिंदे और पीबी वार्ले की पूर्ण पीठ ने कोरोना के दौरान समय-समय पर अवधि को बढ़ाया है। कोर्ट के सीमित काम की वजह से यह फैसला लिया गया है। लेकिन अब राज्य में स्थिति में सुधार हो रहा है, ऐसा पूर्ण पीठ ने स्पष्ट किया।

 

अवैध निर्माण, नीलामी, कार्रवाई के लिए यह आदेश है। इस संबंध में कोर्ट ने स्युमोटो जनहित याचिका (sumoto public interest litigation) दायर की है। अदालत ने कहा कि जहां आवश्यक हो, प्रशासन अदालत के फैसले के साथ कार्रवाई कर सकता है।

 

 

—————————————————————————————————————————–

 

Zika Virus | कोरोना के बाद महाराष्ट्र पर एक और संकट; पुणे के 79 गांव की वजह से टेंशन, जिला प्रशासन अलर्ट

पुणे (Pune News) : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के खतरे के बाद अब जीका वायरस (Zika Virus) का संकट खड़ा हो गया है। पुणे (Pune) जिले में जीका वायरस (Zika Virus) का पहला मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन (local administration) अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के 79 गांव में जीका वायरस के संक्रमण (zika virus Infection) की शंका व्यक्त करने से खलबली मच गई है।

 

Lieutenant General JS Nain | लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने शिवनेरी ब्रिगेड का किया दौरा

INS Shivaji | ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आईएनएस शिवाजी में कार्यक्रम आयोजित