Mumbai | मां-बेटी के बैग में 25 करोड़ की हीरोइन; उपचार के लिए आई है भारत 

मुंबई, 22 सितंबर : Mumbai | मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (custom department) दवारा की गई कार्रवाई में 4. 95 किलो हीरोइन मां-बेटी से जब्त किया गया है।  इस हीरोइन की कीमत 25 करोड़ रुपए है।  जोहानसबर्ग (johannesburg) से आये इस हीरोइन को जब्त कर लिया गया है।  फ़िलहाल गुजरात (Gujarat) के मुंद्रा बंदरगाह में जब्त किये गए  तीन हज़ार करोड़ रुपए के हीरोइन की चर्चा हो रही है।  इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai) पर मिले हीरोइन से नशीले प्रदार्थ की तस्करी (smuggling) का मुद्दा चर्चा में आ  गई है।

कतार एयरलाइन्स से सफर करने वाली मां-बेटी जोहानसबर्ग से मुंबई आये थे। दोनों फेफड़े के कैंसर के उपचार के लिए आये थे।  ट्रॉली बैग में हीरोइन छिपाकर रखा था।  विमान से सफर कर रहे यात्री के पास से इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग मिलने की जानकारी अधिकारियों ने दी है।
कस्टम के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार भारत में हीरोइन लाने के लिए महिला को हर खेप में 5 हज़ार डॉलर देने का लालच दिया गया था।  दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.

 

Crime News | ज्योतिषीय कारण देकर शादी से इंकार, कोर्ट ने लगाई फटकार

Crime News | ज्योतिष के अनुसार शादी नहीं होने का करण देकर शादी से इंकार करने पर मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court)  ने एक आरोपी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने प्रेम प्रसंग के दौरान शादी का प्रलोभन देकर जबरन गर्भपात कराने के मामले ( Crime News) में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप को बरकरार रखा है।

आरोपी अभिषेक मित्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आपराधिक मामले को खारिज करने की मांग की है। इस पर सोमवार को जस्टिस. एस. एस. शिंदे के समक्ष सुनवाई हुई। एक महिला ने अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों को एक फाइव स्टार होटल में काम करने के दौरान प्यार हो गया।