Mumbai Crime | मुंबई में फिर ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश ; 21 करोड़ की हीरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
मुंबई (Mumbai News) : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाइड (Anti Narcotics Squad) ने सायन (Sion) परिसर में बड़ी कार्रवाई (Mumbai Crime) की है. पुलिस (Police) ने एक ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) महिला को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उसके पास से 7 किलो हीरोइन जब्त (Heroine Seized) किया गया है। पिछले कुछ दिनों में मुंबई पुलिस दवारा (Mumbai Crime) की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस दवारा जब्त किये गए हीरोइन की कीमत 21 करोड़ रुपए है। पकड़ी गई महिला से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.