मुंबई की बेबसी पर कोर्ट सख्त, बीएमसी-रेलवे को फटकार

मुंबई । समाचार ऑनलाइन

बारिश में मुंबई की बेबसी देखकर हाईकोर्ट ने बीएमसी और रेलवे को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि बीएमसी और रेलवे दोनों ही बारिश के लिए कोई तैयारी नहीं करते हैं। वहीं, मुंबई के कई इलाकों में एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है। दक्षिण मुंबई, मध्य मुबंई और पश्चिम मुंबई के इलाकों में बारिश हो रही है। शहरमें पिछले 24 घंटे में 165 से 184 एमएम तक बरसात हुई है। बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है। परेल, दादर, हिंदमाता, माटुंगा, किंग सर्कल, सायन, वडाला और चेंबुर इलाके में बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के कारण मुंबई में 21 जगह पर शॉर्ट सर्किट हुआ है।

5 किलोमीटर लंबा जाम
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भी बारिश की मार पड़ी है, हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। मुंबई की मीठी नदी और तुलसी लेक में 38 फीसदी से ज्यादा पानी भर गया है। मुश्किल ये है कि मौसम विभाग ने अगले 24 गंटे में तेज बारिश का अनुमान जताया है। आपको बता दें कि मंबई के परेल और एलफिस्टन स्टेशन को जोड़ने वाले रास्ते पर घुटने भर पानी है। इस इलाके में दो रेलवे स्टेशन हैं और साथ ही यहां केईएम, वाडिया और टाटा जैसे बड़े-बड़े अस्पताल भी हैं, इसलिये यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

सबक क्यों नहीं लेते
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी और रेलवे को फटकार लगते हुए कहा कि आप लोग बारिश के लिए कोई तैयारी नहीं करते। कोर्ट ने रेलवे से कहा कि निचले इलाकों में रेलवे ट्रैक की ऊंचाई मानसून के पहले क्यों नहीं बढ़ाई जाती? हर साल उन्हीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरता है तो सबक लेते हुए कार्रवाई क्यों नहीं होती? कोर्ट ने कहा कि मुंबई की लोकल सेवा के लिए अलग से रेलवे बोर्ड क्यों नहीं बनाया जाता, जिससे हर बार दिल्ली से इजाजत मांगने की जरूरत न पड़े।