मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को एफएसएसएआई का 4 स्टार रेटिंग मिला

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  भारतीय रेलवे ने यात्रियों को स्वस्थ एवं सही आहार का विकल्प पेश करने के लिए ङ्गईट राइट स्टेशनफ अभियान शुरू किया, जो एफएसएसएआई द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किए गए ईट राइट इंडिया अभियान का एक हिस्सा था. पश्चिम रेलवे का मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश का पहला ङ्गईट राइट स्टेशनफ है, जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस स्टेशन को एफएसएसएआई ने 29 नवम्बर को 4 स्टार्स रेटिंग के साथ भारत के पहले ङ्गईट राइट स्टेशनफका महत्त्वपूर्ण प्रमाण-पत्र प्रदान किया है. इस अनूठी उपलब्धि के फलस्वरूप पश्चिम रेलवे को अपनी अन्य महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी अग्रणी होने का गौरव प्राप्त हो गया है.

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  मुंबई सेंट्रल स्टेशन का चयन खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के पालन, स्वस्थ आहार की उपलब्धता, तैयारी, ढुलाई एवं रिटेल सर्विंग प्वाइंट पर खाद्य पदार्थों की बेहतर निगरानी, खाद्य अपशिष्ट के प्रबंधन, स्थानीय एवं सीजनल खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा एवं स्वस्थ आहार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के आधार पर किया गया है.

visit : punesamachar.com