मुंबई एटीएस ने पुणे में ध्वस्त की एमडी ड्रग्ज की फैक्ट्री

पुणे। सँवाददाता – पुणे जिले में गुरुवार को तब खलबली मच गई जब मुंबई एटीएस की टीम ने पुरंदर तालुका के दिवे में एक एमडी ड्रग्ज (मेफेड्रोन ड्रग्ज) की फैक्ट्री पर छापेमारी की। एटीएस के जुहू यूनिट के पुलिस अधिकारी दया नायक की टीम ने यह छापेमारी कर ड्रग्ज की फैक्ट्री को ही ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में 14 किलो 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद की गई, जिसकी कीमत पांच करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस मामले में महेंद्र परशुराम पाटील (49) और संतोष बालासाहेब आडके (29) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई एटीएस के जुहू यूनिट को पुरंदर तालुका के दिवे स्थित अल्फा केमिकल कंपनी की आड़ में एमडी ड्रग्ज की फैक्ट्री रहने की खबर मिली थी। इस जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम ने यहां छापा मारकर महाराष्ट्र में एमडी ड्रग्ज का सबसे बड़ा अड्डा ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में कुल 80 करोड़ रुपए के केमिकल बरामद किए गए हैं।
असल में महाराष्ट्र एटीएस के जुहू यूनिट के अधिकारियों ने गत वर्ष दिसंबर में महेंद्र पाटील और संतोष आडके को गिरफ्तार किया था। तब पुणे के सासवड के एक कारखाने से 14 किलो एमडी ड्रग्ज बरामद की थी। जांच में पता चला कि ऐसा ही एक कारखाना पुरंदर तालुका में ही दिवे में शुरू रहने की जानकारी सामने आई। यहाँ पर एमडी ड्रग्ज तैयार की जा रही थी। इस जानकारी के आधार पर एटीएस की टीम ने अल्फा केमिकल नामक कंपनी में छापा मारकर एमडी ड्रग्ज का बड़ा अड्डा ध्वस्त किया। इस कार्रवाई से समूचे पुणे जिले में खलबली मच गई है।