मुकेश अंबानी ने झोंग शानशान को पीछे छोड़ा, फिर दुनिया के टॉप टेन धनकुबेरों में हुए शामिल

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े रईस के बन गए हैं। साथ ही वह दुनिया के टॉप टेन धनकुबेरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। इस प्रकार, नए साल में अंबानी को अब दोनों खोई हुई चीजें वापस मिल गई हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर के मुताबिक मुकेश अंबानी अब 10वें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर 9वें पर आ गए हैं। वहीं, शानशान 14वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।  दो दिन पहले चीन के जुंग शानशान ने मुकेश अंबानी से एशिया के बसे धनी व्यक्ति का खिताब छिन लिया था।

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, साल 2020 में शानशान की संपत्ति में सात अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने यह मुकाम अपने बोतलबंद पानी और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की बदौलत हासिल किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर मिनट 2.35 लाख रुपए कमाने वाले अंबानी अपनी जेब में एक रुपए भी नहीं रखते हैं।

मुकेश अंबानी ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कह कि वो जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड। उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले भरते हैं। उन्होंने कहा- ‘पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता। पैसा महज एक संसाधन है, जो कंपनी के लिए जोखिम लेने का काम करता है।