माँबलिचिंग : मुस्लिम समुदाय ने दौंड में निकाला मूक मोर्चा

दौंड: समाचार ऑनलाइन (अब्बास शेख) – देश में दिनोंदिन माँबलिचिंग जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिनका विरोध करने के लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा दौंड में एक मूक मोर्चे का आयोजन किया गया.  शुक्रवार दोपहर को निकाले गए इस मोर्चे को  दलित व् अन्य समुदायों के साथ-साथ कई राजनैतिक हस्तियाँ ने भी अपना समर्थन दिया.

गाँधी चौक से आम्बेडकर चौक तक निकाले गए इस मोर्चे में मुस्लिम समुदाय के काफी संख्या में युवक, वृद्धजन व् हर आयुवर्ग के लोग शामिल हुए. इस दौरान माँबलिचिंग घटना में मारे गए तरबेज अंसारी के दोषियों को फांसी की सजा के साथ ही एस्ट्रोसिटी एक्ट लागू करने की मांग की गई.

ऐसी घटनाएँ भविष्य में दोबारा न हो इसलिए नगरअध्यक्ष बादशाह शेख ने यहाँ एस्ट्रोसिटी एक्ट लागू करने के लिए आवाज उठाई. इस दौरान नागसेन धेंडे (राष्ट्रवादी ), भारत सरोदे (आर.पी.आय.), अमित सोनवने (पी.आर.पी. कवाडे गट), अश्विन वाघमारे (भारिप), मतीन शेख आदि मौजूद थे.