MSRTC News | पुणे से कोंकण के लिए एसटी की ज्यादा बसें 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : गणेशोत्सव के दौरान कोंकण (Konkan) जाने के लिए एसटी महामंडल (MSRTC News) की तरफ से पुणे (Pune) और पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) से 103 ज्यादा एसटी बसें (MSRTC News) 6 से 10 सितंबर के दौरान चलेगी।  यात्रियों से इसका ध्यान रखने की अपील एसटी महामंडल (ST Mahamandal) ने की है।

 

पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad), पुणे स्टेशन (Pune Station), स्वारगेट स्टैंड (Swargate Stand) से ज्यादा बसें चलेगी। चिपलून, गुहागर, दापोली, देवरुख, खेड़, रत्नागिरी, महाड के लिए ये बसें होंगी।  कोंकण जाने के लिए 44 लोगों का ग्रुप तैयार होने पर बस चलेगी।
इन बसों के लिए स्वारगेट, शिवाजीनगर, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे स्टेशन स्टैंड से कंप्यूटराइज्ड रिज़र्वेशन ओपन हो गया है।  यात्रियों से इसका ध्यान रखने की अपील विभागीय परिवहन अधिकारी ज्ञानेश्वर रणवरे (Departmental Transport Officer Dnyaneshwar Ranware) ने की है।

 

 

 

 

———————————————————————————————————————————-

 

Pune | पुणे में करीब 18 लाख रुपए की बिजली चोरी का पर्दाफाश

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : Pune Crime | फुरसुंगी (Fursungi) के भेकराईनगर और भोर तालुका के ससेवाडी में हाउसिंग, कमर्शियल व इंडस्ट्रियल ग्राहकों दवारा 18 लाख 11 हज़ार रुपए की बिजली चोरी (Electricity Theft) का महावितरण (Mahavitaran) के सुरक्षा व अमल विभाग (Execution Department) के फ्लाइंग स्क्वॉयड (Flying Squad) ने हाल में पर्दाफाश (Pune Crime) किया है।

 

Pune Crime | पुणे के बोलाई माता मंदिर से चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुणे पुलिस की कार्रवाई

Pune Crime | पुणे के चतुश्रृंगी में बेटा नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, बहू की आत्महत्या मामले में 4 लोगों पर FIR