MPSC Prelims Exam | राज्य सेवा पूर्व परीक्षा की तारीख घोषित 

पुणे (Pune) : महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) दवारा आयोजित होने वाली  राज्य सेवा पूर्व परीक्षा ( MPSC Prelims Exam) की तारीख की घोषणा की गई है। राज्य सेवा पूर्व परीक्षा ( MPSC Prelims Exam) 2 जनवरी 2022 को होगी।  जबकि मुख्य परीक्षा 7 से 9 मई को होगी। कुल 290 पदों के लिए यह परीक्षा होती हैं. राज्य (Maharashtra) के 37 केंद्रों पर परीक्षा होगी।  इसकी घोषणा आयोग ने सोमवार को की।  इसे लेकर स्पर्धा परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों में उत्साह का वातावरण है।

उपजिलाधिकारी (12 पद ), डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट (Deputy Superintendent of Police) और सहायक पुलिस कमिश्नर (Assistant Commissioner of Police) (16), सहायक राज्य कर आयुक्त (Assistant State Tax Commissioner) (16), गटविकास अधिकारी (Group Development Officer) (15 ), वित्त व लेखा सेवा सहायक संचालक  (Finance and Accounts Services Assistant Director) (15 ),  सहायक कामगार आयुक्त  (Assistant Workers Commissioner) (22 ), उपशिक्षणाधिकारी (Sub-teaching officer) (25 ), कक्ष अधिकारी (Room Officer) (39 ), सहायक गटविकास अधिकारी (Assistant Group Development Officer,) (17 ), सहायक निबंधक सहकारी संस्था (Assistant Registrar Cooperative Society) (18 ), कौशल विकास (Skill Development), रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन अधिकारी (Employment and Entrepreneurship Guidance Officer) (16 ), सरकारी कामगार अधिकारी (Government Worker Officer) (54 ) सहित कुल 290 पदों के लिए यह परीक्षा होगी।

 

मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू

राज्य सेवा पूर्व परीक्षा (State Service Pre Examination) के लिए 5 अक्टूबर यानी आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।  आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक रहेगी।  ओपन वर्ग के लिए 544 रुपए, जबकि पिछड़े वर्ग के लिए 344 रुपए आवेदन फीस निश्चित किये गए है. विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

 

Pune News | पुणे में सिपाही पद के लिए 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा ; 214 पदों के लिए आया 39 हज़ार से अधिक आवेदन

Maharashtra Schools Reopen | डेढ़ साल के बाद बजी स्कूल की घंटी! फूलों की बारिश के बीच छात्रों ने स्कूल में रखा कदम