सांसद विनायक राऊत का राणे पर निशाना; कहा- ‘कोंकण सम्राट ने चिपी एयरपोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट आईआरबी को देकर वाट लगा दी’

सिंधुदुर्ग : कोंकण के चिपी हवाई अड्डे पर शिवसेना सांसद विनायक राउत ने बयान दिया। इसमें उन्होंने भाजपा सांसद नारायण राणे पर टिप्पणी की। खुद को कोंकण सम्राट समझने वालों ने चिपी हवाई अड्डे के लिए आईआरबी को  कॉन्ट्रैक्ट देकर वाट लगा दी। इन शब्दों में उन्होने निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चिपी हवाई अड्डे का काम एमआईडीसी को सौंप दिया गया होता, तो शिरडी हवाई अड्डे की तरह इसका काम भी पूरा हो गया होता।

विनायक राउत विनायक राउत सिंधुदुर्ग में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर चिपी हवाई अड्डे का काम एमआईडीसी को सौंप दिया गया होता, तो अब तक शिरडी हवाई अड्डे की तरह इसका काम भी पूरा हो चुका होता। हालांकि, नारायण राणे ने आईआरबी को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया और पूरी परियोजना की वाट लगा दी। अब हमें पीछे पड़कर इसका काम कराना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि DGCA के निर्देशों के अनुसार रनवे का काम भी पूरा नहीं हुआ है। इसलिए इस हवाई अड्डे को हरी झंडी नहीं दी गई है। हमने आईआरबी कंपनी को चेतावनी दी है। यदि काम पूरा नहीं हुआ, तो एमआईडीसी चिपी हवाई अड्डा परियोजना को कब्जे में ले लेगा।

वहीं चिपी एयरपोर्ट पर काम पूरा नहीं हुआ, तो एमआईडीसी इस परियोजना को अपने हाथ में ले लेगा। हालांकि, एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, विनायक राउत ने ऐसा कहा। नारायण राणे के कार्यकाल के दौरान चिपी हवाई अड्डे का सिर्फ 14 प्रतिशत काम पूरा हुआ था। हालांकि, हमने इसका काम सौ प्रतिशत करवाया है।