मप्र : पैरों पर नाक रगड़वाई, 2 गिरफ्तार

मंदसौर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आपसी विवाद के चलते एक युवक से पैर और जूतों पर नाक रगड़वाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग छह दिन पहले नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के नागर पिपलिया गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक कमल सिंह सौंधिया (21) का अपने ही समाज के लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद उनमें मारपीट हुई और पीड़ित युवक उसी दिन से लापता है। पुलिस ने लापता युवक के परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है।

नारायणगढ़ थाने के प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने रविवार को आईएएनएस को बताया, “सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं और उसकी नाक को जूते व पैर पर रगड़वा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने पर पुलिस ने दो लोगों- मुकेश सौंधिया और रघुवीर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।”

राठौर के अनुसार, गांव में पिछले दिनों एक वैवाहिक समारोह के दौरान कमल का अन्य लोगों से विवाद हुआ था। उसके दो दिन बाद मारपीट हुई और तबसे कमल लापता हैं। पुलिस ने कमल के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया है, उसकी तलाश जारी है और इसी बीच यह वीडियो सामने आ गया।