MP: लोगों को दूध के नाम पर ‘जहर’ पिलाकर बने करोड़पति; 7 सालों में बदली किस्मत, अब पुलिस के शिकंजे में दो भाई  

कभी बाइक से डिलीवर करते थे दूध आज हैं तीन बंगले, कई एसयूवी, मिल्क टैंकर, खेती की जमीन और दो पैकेट बंद दूध की फैक्ट्री के मालिक

समाचार ऑनलाइन – राज्य में दूध मिलावटखोरों का लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही सरकार ने ऐसे दूध डीलरों पर शिकंजा कसा था. सरकार की एजेंसियां डेयरी संचालकों को खोज-खोज के पकड़ रही थी, नौबत ये आ गई थी कि डेयरी मालिक कार्रवाई के डर से दुकान पर ताला लगाकर भाग रहे थे. इन सब के बावजूद मिलावटखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. अब दो ऐसे दूध डीलर भाई पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिन्होंने लोगों को दूध के नाम पर जहर पिला-पिलाकर करोड़ो के मालिक बन गए.

पुलिस ने कसा शिकंजा, दूसरे राज्यों तक फैला नेटवर्क   

यह मामला मध्य प्रदेश के मुरैना शहर का है. यहाँ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देवेंद्र गुर्जर और जयवीर गुर्जर नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है जिन पर बीते कई सालों से सिंथेटिक (नकली) दूध बनाकर बेचने का आरोप है. दोनों भाइयों के साथ-साथ चंबल के कुछ अन्य डेयरी मालिकों पर भी  FIR दर्ज की गई है. एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजेश भदोरिया ने यह जानकारी दी है.

उनका यह नेटवर्क सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ था. एसटीएफ की जांच में सामने आया कि इस काले काम में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की नामी कंपनियां भी लिप्त हैं.

शैम्पू और केमिकल मिलाकर बेच रहे थे जहर

दोनों भाई पैसे की लालच में शुद्ध दूध के नाम पर ग्लूकोज, यूरिया, रिफाइंड तेल, मिल्क पाउडर, पानी और शैम्पू से सिंथेटिक दूध बनाने का गोरख धंधा चला रहे थे. वे दूश के अलावासिंथेटिक पनीर और मावा भी बनाने का काम करते थे.

ऐसे रोड़पति से करोड़पति बने दोनों

पुलिस के मुताबिक देवेंद्र गुर्जर और जयवीर गुर्जर 7 साल पहले मुरैना के एक डेयरी फॉर्म में अपनी बाइक से दूध डिलीवर करते थे. इस बिजनेस में उनको प्रॉफिट नजर आया. इसके बाद उन्होंने मुनाफा डबल-ट्रिपल करने की ललच में सिंथेटिक (नकली) दूध बनाने का गोरख धंधा शुरू कर दिया.

आज शहर के करोड़पतियों में उनकी गिनती होती है. आज की तारीख में दोनों भाई तीन बंगले, कई एसयूवी, मिल्क टैंकर, खेती की जमीन और दो पैकेट बंद दूध की फैक्ट्री के मालिक हैं.

सिंथेटिक दूध से ऐसे कमाया मुनाफा

राजेश भदोरिया के मुताबिक दोनों भाई 1 लीटर दूध बनाने के लिए केवल 6 रुपये खर्च करते थे, जो रिटेल मार्केट में 25 रुपये में बिकता है. लाभ मार्जिन लगभग 70-75% है.