मप्र : कमलनाथ का ओरछा दौरा निरस्त

भोपाल, 6 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओरछा दौरा निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम को ओरछा में ‘नमस्ते ओरछा’ समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमल नाथ शुक्रवार को भोपाल में ही रहेंगे। वे दोपहर साढ़े बारह बजे तक मंत्रालय में रहेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक हेागी। उसके बाद अपने आवास पर लौटेंगे और वहीं रहेंगे।

राज्य में बीते तीन दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है। सरकार को समर्थन देने वाले 10 विधायकों के अचानक भोपाल से गायब हो जाने का मसला जोर पकड़े रहा, छह विधायक भोपाल लौट आए है, चार विधायक अभी भी भोपाल से बाहर है, उनमें से कांग्रेस के एक विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है।