सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से की ‘यह’ मांग

नारायणगांव : देश भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन देने की बहुत जरूरत है। इसकी मांग हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से की है। यह जानकारी सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने दी है।

कोरोना संक्रमण व उपाययोजना की समीक्षा को लेकर सांसद अमोल कोल्हे ने नारयणगांव में समीक्षा बैठक का आयोजन किया था। इस मौके पर डॉ. कोल्हे ने पत्रकारों से बात की। उन्होने कहा कि कोरोना का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है। पुणे में मरीजों के लिए बेड खाली नहीं है। अर्थव्यवस्था ठप न हो इसके लिए प्रशासन ने धार्मिक कार्यक्रम, विवाह समारोह. दशक्रिया, अंतिम संस्कार आदि के लिए प्रतिबंध लगाया है। कोरोना का प्रसार रोकने, मृत्यु दर कम करना, कोरोना मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना आदि, इसके लिए प्रशासन कोशिश कर रही है। ऐसी परिस्थिति में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए हर किसी को स्वयं अनुशासित रहकर प्रशासन को मदद करनी चहिए। जुन्नर तालुके में वैक्सीनेशन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। लेण्याद्री स्थित कोरोना उपचार केंद्र में 334 मरीज एडमिट हैं, यहाँ अब बेड खाली नहीं है। ओझर के कोरोना उपचार केंद्र को जल्द से जल्द शुरू करने का काम शुरू है। लेण्याद्री व ओझर के कोरोना उपचार केंद्र में 620 बेड की व्यवस्था की जाएगी।