उरण-करंजा सेफ्टी जोन रद्द करने की सांसद बारणे की मांग

पिंपरी। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के उरण-करंजा का सेफ्टी जोन रद्द करने की मांग को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजा है जिस पर अव तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे उरण-करंजा सेफ्टी जोन रद्द करने की मांग की।
सांसद बारणे ने रक्षामन्त्री को सौंपे पत्र ने कहा कि, केंद्र सरकार ने 16 मई 1992 को एक अध्यादेश जारी कर रायगड जिले के बोरी-पाखाडी, केगांव, म्हातवली इन तीन गांवों की राजस्व सीमा और उरण शहर ने करीबन 271 हेक्टर क्षेत्र के कृषि और ग़ैरकृषि जमीन पर उरण-करंजा के नौदल शस्त्रासागर डिपो के सेफ्टी जोन का आरक्षण लागू किया गया है। इस जोन में करीबन 40 हजार की आबादी बसती है। राज्य सरकार ने 14 अगस्त 2019, 15 जनवरी 2021 को यह सेफ्टी जोन रद्द करने को लेकर रक्षा विभाग को पत्र भेजे हैं। इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर कार्यवाही जल्दी करने और उरण-करंजा सेफ्टी जोन रद्द करने की गुहार सांसद बारणे ने की है।