MP Amol Kolhe | दोनों डोज लेने के बाद भी सांसद डॉ.अमोल कोल्हे ‘कोरोना’ पॉजिटिव

पुणे (Pune News) – कोरोना वैक्सीन की दो डोज (Vaccination) लेने के बाद भी एनसीपी नेता और सांसद डॉ. अमोल कोल्हे (MP Amol Kolhe) को कोरोना हो गया है। यह जानकारी खुद अमोल कोल्हे (MP Amol Kolhe) ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले दो दिनों से मुझमें कोरोना जैसे लक्षण (corona symptoms) आ रहे हैं। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मैं ले चूका हूँ। हालांकि, मेरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR report)  पॉजिटिव ( positive) आई है। लेकिन मेरी तबीयत ठीक है।

 

 

सांसद अमोल कोल्हे (MP Amol Kolhe) ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के सभी पूर्व निर्धारित दौरे और कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर इलाज शुरू कर दिया गया है। निर्वाचन क्षेत्र का पूर्व निर्धारित दौरा, सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो मेरे संपर्क में आये हैं, यदि उनमें कोई लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत परीक्षण करवाएं। हो सके तो भीड़भाड़ वाली जगहों से बचे। साथ ही निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें।

 

 

 

———————————————————————————————————————————-

 

Pune | डिग्री एडमिशन के लिए कट ऑफ बढ़ा

पुणे –  Pune | इस साल डिग्री फर्स्ट ईयर (degree first year) में दाखिले के लिए कटऑफ करीब 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है। शहर के कुछ कॉलेजों ने प्रथम वर्ष की गुणवत्ता सूची प्रकाशित की। इससे साफ है कि इस साल डिग्री दाखिले (degree admissions) के लिए कटऑफ (cutoff) में इजाफा हुआ है। कोरोना (corona) की पृष्ठभूमि में इस साल बारहवीं कक्षा की लिखित परीक्षा (Written exam) नहीं हो सकी। बारहवीं कक्षा का रिकॉर्ड परिणाम तब संशोधित मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया गया था (Pune) । 

 

Police Inspector Transfer | ट्रांसफर हुए ”इन 10 पुलिस निरीक्षकों की पुणे आयुक्तालय में नियुक्ति

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी