भीमसृष्टि पर विविध समाविचारी संगठनों का आंदोलन

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड मनपा की ओर से पिंपरी चौक स्थित महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक परिसर में साकारी गई भीमसृष्टि परियोजना में मनुस्मृति दहन प्रसंग उठाव शिल्प का समावेश नहीं किया गया है। इसके लिए मनपा प्रशासन का निषेध करने के लिए भीमसृष्टि पिंपरी में विविध समाविचारी संगठनों की ओर से प्रदर्शन आंदोलन किया गया है।
इस आंदोलन में भूतपूर्व नगरसेवक मारूति भापकर, चंद्रकांता सोनकांबले, वंदना जाधव, सविता खराडे, आनंदा कुदले, गिरीश वाघमारे, हणमंत माली, पी.के. महाजन, संतोष जोगदंड, विशाल जाधव, प्रकाश जाधव, सतिश काले, युवराज दाखले, एड.लक्ष्मण रानवडे, हरिष मोरे, रशिद सय्यद, धम्मराज सालवे, सुरेश गायकवाड, सिद्दीक शेख, वैजनाथ शिरसाठ, माऊली बोराटे, विष्णु मांजरे, विजय जगताप, गौतम गजभार, मनोज गजभार आदि शामिल थे।
इस आंदोलन के दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मानव कांबले ने कहा, दो साल बीतने के बाद भी मनपा प्रशासन ने जानबूझकर मनुस्मृति दहन के ऐतिहासिक व क्रांतिकारी प्रसंग का समावेश भीमसृष्टि में नहीं किया। अगर लेटलतीफी कायम रही और भीमसृष्टि में इस घटना के शिल्प का समावेश नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मारुति भापकर ने चेतावनी दी कि, जब तक भीमसृष्टि मे मनुस्मृति दहन के प्रसंग का शिल्प शामिल नहीं किया जाता तब तक हर साल 25 दिसंबर को मनपा के खिलाफ जनांदोलन किया जाएगा।