सास-ससुर ने किया बहु का कन्यादान

बुलढाणा : बुलढाणा जिले के सुनगांव (ता. जलगाव जामोद) की एक दंपति ने अपनी विधवा बहु का कन्यादान कर समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है। इसलिए इस विवाह की हर ओर चर्चा हो रही है।

सास-ससुर का नाम शालिग्राम लक्ष्मण वानखडे और वत्सलाबाई शालिग्राम वानखडे है। शालिग्राम वानखडे के बेटे संतोष वानखडे की शादी धामण गांव तालुका के संग्रामपुर की राधा उमाले से 16 मार्च 2020 को शादी हुई थी। 31 अगस्त 2020 को कुएं में गिरने से मौत हो गई। पति की मौत के बाद राधा ससुराल में ही रह रही थी।

सास और ससुर ने उसे अपनी बेटी की तरह रखा। उसके बाद 6 मार्च को राधा की खेरडा के प्रशांत शत्रुघ्न राजनकार से रजिस्टर्ड मैरिज करा दी। विवाह के दौरान सास ससुर ने ही राधा का कन्यादान किया। बहु की शादी के लिए वो लोग कई महीनो से कोशिश कर रहे थे। अंतत: उन्हे अच्छा लड़का मिल गया और उसकी शादी करा दी।