मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, रविवार से 3 रुपए प्रति लीटर ‘महंगा’ होगा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन-  मदर डेयरी ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है, जिसमें 8 लाख लीटर गाय का दूध शामिल है।

मदर डेयरी ने इससे पहले सितंबर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस समय, एक लीटर गाय के दूध के पैकेट पर कोई वृद्धि नहीं हुई। हालाँकि, आधा लीटर के पैकेट पर 1 रुपए की वृद्धि की गई थी. वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का एक लीटर दूध 54 रुपए में मिलता है, जो कि रविवार से अब 57 रुपए हो जाएगा.

मदर डेयरी ने टोकेन दूध की कीमत में दो रुपये की वृद्धि की है, जिसके बाद यह बढ़कर 42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह,  फुल क्रीम दूध की कीमत में भी वृद्धि की गई है, जो अब 55 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जाएगा। आधा लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये हो गई है।

टोंड और डबल टोंड दूध की दरें भी बढ़ीं:

टोन्ड दूध की कीमत में 3 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि की गई है। अब इसकी कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डबल टोंड मिल्क की कीमत 39 रुपए से उपर पहुंच गई है, पहले इसके आधा लीटर दूध कि कीमत 36 रुपए थी। साथ ही, गाय के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के बाद से अब इसकी कीमत 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

क्यों बढ़ी कीमतें:

मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा है कि, देश भर के कई राज्यों में दूध उत्पादन में गिरावट आई है। इसका सबसे बड़ा कारण लंबे समय तक चलने वाला मानसून है, साथ ही साथ इसका पर्यावरणीय प्रभाव भी है. इन सब के कारण चारे की कीमतों में भी वृद्धि आई है। इससे दूध उत्पादकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।