पिंपरी चिंचवड़ में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात

पिंपरी। कोरोना के प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ में दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात देने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार तक जहां शहर में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 26 हजार 72 तक पहुंचा वहीं दो लाख 633 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। अब तक यह महामारी 3258 लोगों को मौत के आगोश में सुला चुकी है। बीते 24 घँटों में जहां महामारी कोरोना के 2106 नए मरीज मिले वहीं 1943 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर भी लौट गए हैं। हालांकि इन्हीं 24 घँटे में शहर में 68 मौतें दर्ज हुई हैं। इसमें दूसरे शहर, जिले, तालुका से यहां इलाज के लिए आए 25 मरीज भी शामिल हैं।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, बुधवार को कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ की 15 महिलाओं समेत 43 मरीजों की मौत हुई है। शहर में इस महामारी से अब तक 3258 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1654 मरीजों की भी मौत हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 6888 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 15 हजार 293 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2121 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज पॉजिटिव मिले 40 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 128 मरीजों का इलाज जारी है।
पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 11 लाख 42 हजार 199 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 26 हजार 82 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से दो लाख 633 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 13 हजार 705 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 9 लाख 12 हजार 234 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 3893 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। कोरोना प्रतिबंध टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक 4 लाख 21 हजार 683 लोगों को टीका लगाया गया है।