एचसीएमटीआर रूट से बोपोड़ी की 100 से अधिक प्रॉपर्टीज उजड़ेगी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – शहर के लिए हाई कैपेसिटी मास ट्रांजिट रूट (एचसीएमटीआर) के कारण बोपोड़ी की गई बिल्डिंग्स, दुकान और घर प्रभावित हो रहे हैं. इस मार्ग के बनने से करीब 100 से अधिक प्रॉपर्टी हथौड़ा चलने का डर है. इस बात से बोपोड़ीवासी परेशान हैं और इस मार्ग का विरोध होने की संभावना है.

 36 किलोमीटर का एचसीएमटीआर प्रस्तावित

मनपा के डेवलपमेंट प्लान (डीपी) में 36 किलोमीटर एचसीएमटीआर प्रस्तावित है. प्रशासन ने इस रूट का काम अपने हाथ में लिया है. इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं. यह पूरा मार्ग एलिवेटेड है. इस सड़क की चौड़ाई 24 मीटर (करीब 80 फीट) है. इसलिए प्रशासन सड़क का एलाइटमेंट कर दिया है. बोपोडी के भाऊ पाटिल सड़क से आंबेडकर चौक के आगे यूनिवर्सिटी परिसर से यूनिवर्सिटी गेट के सामने से सेनापति बापट सड़क होकर यह रोड आगे जाएगी. इसमें बोपोड़ी परिसर के करीब 100 से अधिक प्रॉपर्टी पर इस मार्ग की वजह से अड़चन पैदा हो गई है. यह प्रॉपर्टी मनपा को ट्रांसफर करने के लिए कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने प्रॉपर्टीधारकों को नोटिस भेजा है.

प्रॉपर्टीधारकों के साथ मनपा में बैठक

शुक्रवार को मनपा में प्रॉपर्टीधारकों को बैठक के लिए बुलाया गया था. इस बैठक में मार्ग को प्रजेंटेशन देने के साथ उसकी मैप दिखाई गई. ऐसे में कई पूरी बिल्डिंग्स, दुकान, घर, कार्यालय  का प्रभावित होना तय है. बैठक में आए बोपोडीवासी काफी निराश हो गए. कुछ बिल्डिंग तो एक-दो वर्ष पहले ही बनी है. नागरिकों का सवाल है कि अगर इस सड़क को मंजूरी देनी थी फिर हमारे घरों को परमिशन क्यों दिया. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सड़क को बदलने की बात कही है. प्रशासन ने सभी से लिखित में अपनी बात बताने के लिए कहा है. इस संबंध में निर्माणकार्य विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर श्रीधर येवलेकर ने कहा कि एचसीएमटीआर मार्ग में निश्चित रूप से कितनी प्रॉपर्टी बाधित हो रही है यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. पहले की तरह डीपी को प्रत्यक्ष देखने के बाद तस्वीर साफ होगी.