पुणे : पिछले कई दिनों से उत्तर और दक्षिण भारत में मानसून (Monsoon Updates) की बारिश (Rain) ने कहर बरपा रखा है। देश के आधे से अधिक हिस्से से बारिश वापस लौट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद बहुत राज्यों में मानसून की अवधि बढ़ गई है। और कुछ दिन दक्षिण भारत (South India) और उत्तर ( North) के राज्यों में मानसून (Monsoon Updates) की बारिश होगी। पिछले आठ दिनों से मौसमी हवा (Seasonal Wind) की स्थिति में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने किसी तरह बदलाव दर्ज नहीं किया है। आठ दिनों से मौसमी हवा जैसी थी वैसी ही है। ऐसे में अगले और कुछ दिन मानसून की बारिश होगी।
Pune | 100 करोड़ के वैक्सीनेशन का जश्न ; शनिवारवाड़ा, आगाखान पैलेस में तिरंगे की रोषनाई
Comments are closed.