Monsoon Update | महाराष्ट्र में बारिश की जोरदार वापसी, ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई (Mumbai News) : (Monsoon Update) राज्य में बारिश (Rain) शुरू हो गई है। कल कोंकण (Konkan) में और 12 तारीख को पश्चिमी महाराष्ट्र (Western Maharashtra)  में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) घोषित किया गया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में बारिश (Rain) शुरू हो गई है। चातक की तरह किसान भी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मानसून अपडेट (Monsoon Update)

 

परभणी में भारी बारिश (Rain) हुई है। सोनपेठ तालुका के थलिउक्कलगांव (Thaliukkalgaon), शेलगांव (Shelgaon) इलाके में भारी बारिश (Rain) हुई। इलाके में फाल्गुनी नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण क्षेत्र के नागरिकों को घुटने भर पानी में से रास्ता ढूंढना पड़ रहा है।

नागपुर (Nagpur) में पिछले 15 दिनों की छुट्टी के बाद भारी बारिश ने उपस्थिति दर्ज कराई है। भारी बारिश (Rain) से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। गीता मंदिर के बगल में सड़क पर पानी ही पानी की तस्वीर दिख रही है।

गढ़चिरौली (Gadchiroli) में भारी (Rain) बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देसाईगंज तालुका में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। गढ़चिरौली (Gadchiroli) शहर के निचले इलाकों में पानी जमा है। मनपा की इमारत सचमुच एक तालाब में बदल गई है। जल संचयन की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में बारिश (Rain) शुरू होने के कारण गढ़चिरौली-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (Gadchiroli-Hyderabad National Highway) पर यातायात ठप हो गया है। नालों पर बनी वैकल्पिक सड़क बह गई है। इसलिए यातायात बाधित हो गया है।

बारिश (Rain) की वापसी के साथ ही रायगढ़ (Raigarh) जिले में कृषि कार्य (agricultural operation) फिर से शुरू हो गया है। खेत में पानी अच्छा होने से धान की बुआई ने रफ्तार पकड़ ली है। पौधरोपण के समय आंबोण्या के सुर से किसान झूम उठे हैं।

नासिक (Nashik) शहर और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश (Rain) हुई।

नासिक शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है।

भारी बारिश (Rain) से शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया।

 

 

 

Jalgaon Eknath Khadse Allegations | ‘कुछ तो होनेवाला है!’ ऐसा मैसेज जलगांव में घूम रहा; एकनाथ खडसे का आरोप

 

Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध हॉस्पिटल की 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के बेडरूम व बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर शूटिंग?