Monsoon Season | ’12 नहीं 106 विधायकों को सस्पेंड करें तो भी चलेगा, फिर भी हम ओबीसी मुद्दे पर बात करते रहेंगे’

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – राज्य का दो दिवसीय मानसून सत्र (Monsoon Season) आज से शुरू हो गया है। सत्र (Monsoon Season) की शुरुआत में राज्य विधानसभा (state assembly) में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ठाकरे सरकार (thackeray government) पर जोरदार हमला बोला। फडणवीस ने कहा कि राज्य में सरकार की मनमानी चल रही है। आज ही विधेयक लेकर तुरंत पारित किया जा रहा है। इस पर उन्होंने राज्य सरकार (state government) की आलोचना की है।

इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) से बीजेपी (BJP) के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से बदसलूकी करने पर बीजेपी (BJP) के 12 विधायक महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) से एक साल के लिए निलंबित किए गए। महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र (Monsoon Season) की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई।

निलंबन के बाद विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सरकार की आलोचना की है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा – ओबीसी के मुद्दे पर हमने सरकार को बेनकाब किया। इसलिए झूठे आरोप में विधायकों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा अगर 12 के बजाय 106 विधायक निलंबित कर दिए जाएं तो भी काम चलेगा, लेकिन हम ओबीसी (OBC) मुद्दे पर बात करते रहेंगे।

फडणवीस ने कहा भास्कर जाधव (Bhaskar Jadhav) वह नहीं कहेंगे जो उन्होंने कहा। यह मनगढ़ंत कार्रवाई तब की गई जब सब कुछ शांत था। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि अध्यक्ष हमेशा सदन में बहस करते है। लेकिन, अभी तक उन्हें निलंबित नहीं किया गया था। इस बार किसी ने गाली नहीं दी। उन्होंने कहा कि आशीष शेलार के माफी मांगने के बाद भी कार्रवाई की गई। फडणवीस ने यह भी आरोप लगाया कि निलंबन के लिए एक कहानी तैयार की गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पहले पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करना होगा। सरकार एक समय लेने वाली नीति अपना रही है दोनों प्रस्ताव दोनों समुदायों को गुमराह कर रहे हैं।

निलंबित विधायकों के नाम –

– डॉ. संजय कुटे, जलगांव जामोद

– आशिष शेलार, वांद्रे पश्चिम

– अभिमन्यू पवार, औसा, लातूर

– गिरीश महाजन, जामनेर, जळगाव

– अतुल भातखळकर, कांदिवली पूर्व, मुंबई

– पराग अळवणी, विलेपार्ले, मुंबई

– हरिश पिंपळे, मूर्तिजापूर, अकोला

– राम सातपुते, माळशिरस, सोलापूर

– जयकुमार रावल, सिंदखेडा, धुळे

– योगेश सागर, चारकोप, मुंबई

– नारायण कुचे, बदनापूर, जालना

– कीर्तिकुमार भांगडिया, चिमूर, चंद्रपूर

 

 

 

 

 

 

Pune Police News | Pune : ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के फेमस डायलॉग का इस्तेमाल कर ‘पुणे पुलिस’ ने किया दमदार TWEET

 

Rape | महाराष्ट्र : खेत का काम निपटकर घर जा रही विवाहिता का अपहरण ; निर्जन स्थान  पर ले जाकर युवक ने किया घृणित काम