मोहम्मद इरफान और निशांत तनवर ने “क्रेस्केंडो 2020” में छात्रों का दिखा जबरजस्त क्रेज

पुणे : समाचार ऑनलाइन – क्रेसेन्डो 2020 का भव्य समापन दिन 22 फरवरी को इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिज़नस एंड मीडिया (आयएसबी एंड एम ) में  मनाया गया। बॉलीवूड सिंगर मोहम्मद इरफान और स्टँड अप कॉमेडियन निशांत तनवर  इनकी प्रस्तुति में यह दिवस मनाया गया। करीब 5000 से अधिक विद्यार्थी महाराष्ट्र और कर्नाटक महाविद्यालयों से शामिल हुए। बता दें कि क्रेसेन्डो का यह 15 वा साल था। जिसमें कॉलेज के हर क्षेत्रों से विद्यार्थी शामिल थे। इस माध्यम से विधार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र के लोगों से बात करने का अवसर प्रदान किया गया।

आय एस बी एंड एम ने  क्रेसेन्डो 2020 को अन रीलिंग द डीकेड्स यह नामक थीम दी थी। यह समापन दिन आय एस बी एंड एम के नांदे कॅम्पस में मनाया गया। इस अवसर पर बॉलीवूड गायक मोहम्मद इरफान ने कहा है कि क्रेसेन्डो में प्रदर्शन करके मुझे बेहद ख़ुशी हुई। इस दौरान सारे छात्रों बेहद खुश दिखे। बॉलिवूड सिंगर मोहम्मद इरफान ने अपनी पसंद के गीत गाकर प्रेक्षकों का दिल जीत लिया। स्टॅन्ड-अप कॉमेडियन निशांत तनवर ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सारे लोग उनके प्रदर्शन के प्रति उत्साहित दिखे ये देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा। आगे उन्होंने कहा कि उनके जोक्स और वन लाइनर को काफी पसंद किया। इसके लिए सभी को उन्होंने शुक्रिया कहा।