‘वर्क फ्रॉम होम’ पर चला मोदी का चाबुक, सुबह 9. 30 तक ऑफिस पहुंचने का आदेश 

नई दिल्ली : 13 जून – सभी मंत्रियों से सुबह 9. 30 बजे कार्यालय में हाज़िर रहे और घर से काम करना बंद करें। यह फरमान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जारी किया है । अन्य लोगों के समक्ष आदर्श पेश करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया है । इतना ही 40 दिन के संसद के अधिवेशन में किसी भी सांसद और मंत्री से बाहर का दौरा नहीं करने का भी आदेश बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान जारी किया गया ।

5 वर्ष का कार्यकर्म तैयार करने का आदेश दिया
नरेंद्र मोदी ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वे समय पर कार्यालय पहुंचते थे । उन्होंने कहा कि मंत्रियों और सांसदों में ज्यादा अंतर नहीं होता, इसलिए नए चुन कर आये मंत्रियों को सांसदों से मिलना चाहिए। मंत्री 5 वर्ष का कार्यकर्म तैयार कर उसके अनुसार काम करें और परिणाम आने वाले 100 दिनों में दिखने लगना चाहिए।
इस बैठक में मंत्रिमंडल ने मार्च 2019 के उच्च शिक्षण संस्था में आरक्षण के संदर्भ में नया अध्यादेश को मंजूरी दी । इसके जरिये 7 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।