लोकसभा में आज शाम 4 बजे मोदी कई सवालों के जवाब देंगे 

नई दिल्ली.ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को शाम 4 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से पहले वक्ता के तौर पर अपना पक्ष रखेंगे।  राहुल गांधी को लोकसभा में मंगलवार को ही बोलना था, लेकिन कल वे संबोधित नहीं कर पाए।
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  किसान आंदोलन,  अर्थव्यवस्था और भारत-चीन सीमा विवाद जैसे कई अहम मुद्दों पर विपक्ष के सवालों के जवाब दे सकते हैं। इसके पहले पीएम ने राज्यसभा में बोलते हुए मोदी ने स्पष्ट संकेत दिए कि नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे। उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि एमएसपी (MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए। सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, कानून में क्या कमी है और इसमें सुधार कैसे हो, इस पर किसी ने चर्चा नहीं की।

याद रहे, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित चार सदस्यों का मंगलवार को राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हुए। इन नेताओं की विदाई दे दौरान बोलते हुए मोदी भावुक हो गए थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में घटित एक  आतंकी घटना का जिक्र किया। इसके बाद उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने पानी पिया और आजाद को सलाम किया।