मोदी ने तमिलनाडु को बताया इनोवेशन का शहर, जीता लोगों का दिल   

कोयंबटूर. ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचे। लगातार दक्षिण भारत के दौरों से उन्होंने राहुल गांधी के उस सवाल का जवाब दिया है, जिसे उन्हें उत्तर और दक्षिण के रूप में दिया था। तमिलनाडु को उन्होंने एक के बाद एक, कई सौगातें दीं। सबसे पहले लोगों का दिल यह कहकर जीत लिया कि  मैं कोयंबटूर आकर बहुत प्रसन्न हूं। यह उद्योगों और नवाचार (इनोवेशन) का शहर है। आज हम यहां कई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं जो कोयंबटूर और पूरे तमिलनाडु को लाभ पहुंचाएंगी। भावनात्मक रिश्ते जगजाहिर करते हुए  उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने कहा कि भारत की इंडस्ट्री ग्रोथ में तमिलनाडु अहम भूमिका निभा रहा है। इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए लगातार पावर सप्लाई मिलना जरूरी है। इसलिए आज मुझे दो बड़ी बिजली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करके और एक और बिजली परियोजना की नींव रखने में खुशी हो रही है।  इसके साथ ही पीएम मोदी ने न्येवेली नई ताप बिजली परियोजना का भी उद्घाटन किया। संयंत्र के जरिए 1,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। संयंत्र से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी को बिजली आपूर्ति की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि 7,800 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक और 1,000 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना तमिलनाडु के लिए बेहद फायदेमंद होगी। इससे पैदा होने वाली बिजली का 65 फीसद से ज्यादा तमिलनाडु को दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे कोयंबटूर में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु का दौरा किया था और स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा था। इस दौरे पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित की थी। साथ ही कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया था।