मोदी ने नामीबिया, मालदीव के राष्ट्रपतियों संग द्विपक्षीय बैठकें की

न्यूयॉर्क, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर नामीबिया के राष्ट्रपति हेज जिंगोब और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ बैठकें की। राष्ट्रपति जिंगोब के साथ सोमवार को मोदी की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही और जीवंतता से भरपूर दो लोकतंत्रों के बीच संबंधों के गहरा होने का प्रतीक रही। मोदी ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाने की व्यापक संभावना पर जोर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने मालदीव के राष्ट्रपति के साथ भी बातचीत की। उन्होंने ट्वीट किया, “हमारे पड़ोसी के साथ संबंध मजबूत करने के हर अवसर का उपयोग किया।”

कुमार ने कहा, “मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के साथ अच्छी चर्चा की। दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी और जलवायु परिवर्तन में सहयोग पर चर्चा की।”

इससे पहले, सोमवार को उन्होंने नाइजर के राष्ट्रपति इस्सौफाउ महामदौ, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेपे कॉन्टे, और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ यूएनजीए से इतर द्विपक्षीय वार्ता की थी। उन्होंने यूनिसेफ प्रमुख हेनरीटा फोर से भी मुलाकात की थी।

मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान मार्केज, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग और नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट के साथ अनौपचारिक रूप से बातचीत की।

visit : punesamachar.com