मोदी सरकार की नई स्कीम : खरीदारी करो, बिल लो और जीतो 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक 

नई दिल्ली, 5 फरवरी : केंद्र सरकार ग्राहकों को खरीदारी के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है. अब सरकार ने इसके लिए एक लॉटरी योजना लाई है. यह योजना खरीदारी पर बिल लेने को प्रोत्साहित करने के लिए है. इस जीएसटी योजना के तहत आप 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का इनाम जीत सकते है. लेकिन इसके लिए आपको खरीदारी  पर बिल लेना होगा। जो बिल लेंगे उसी से यह लॉटरी जीत सकते है.

सीबीआइसी के जोसेफ ने उधोग मंडल एसोचेम के एक कार्यक्रम में कहा कि हम एक नई लॉटरी सिस्टम लेकर आ रहे है.
जीएसटी के तहत हर बिल पर लॉटरी जीती जा सकती है. लॉटरी का मुल्य इतना अधिक है कि ग्राहक कह सकते है कि 28% की बचत नहीं करने पर मेरे पास 10 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ तक जितने का मौका होगा। योजना के तहत खरीदारी के बिल को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।  लॉटरी ड्रॉ सिस्टम से निकाली जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद्  प्रस्तावित लॉटरी योजना की समीक्षा करेगी। योजना के अनुसार लॉटरी विजेताओं को पुरस्कार उपभोगता कल्याण कोष से दिया जाएगा।