मोदी सरकार का तोहफा, दुकानदारों और व्यापारियों को मिलेगी मासिक पेंशन!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत कल से हुई। मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का कारोबार करने वालों के लिए पेंशन योजना को कल मंजूरी दे दी। जिसके तहत 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम 3 हज़ार रुपए मासिक पेंशन दी जायेगी। वहीं इस योजना का लाभ छोटे दुकानदार, रिटेल कारोबारी और अपना छोटा-मोटा कारोबार चलाने वाले लोग उठा सकेंगे। वह सभी कारोबारी जिनका जीएसटी के तहत सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम है।

योजना का लाभ उठाने के लिए 18-40 वर्ष आयुवर्ग के कारोबारियों को इस योजना में खुद को पंजीकृत कराना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कारोबारी को अपनी तरफ से कुछ अंशदान जमा कराना होगा, और सरकार भी अपनी तरफ से उतना ही अंशदान कारोबारी के खाते में जमा कराएगी, कारोबारी को इसके लिए देशभर में फैले 3.25 लाख कॉमन सर्विस केंद्रों के जरिए खुद को पंजीकृत कराना होगा। इस योजना के तहत देशभर से करीब 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को पंजीकृत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस योजना का लाभ तीन करोड़ खुदरा कारोबारी और दुकानदारों तथा स्वरोजगार करने वाले लाभान्वित होंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।