मोदी सरकार का बड़ा झटका, 1 फरवरी से महंगा होगा ट्रेन का सफर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –पेट्रोल-डीजल, गैस के बाद अब जल्द ट्रेनों में भी सफर करना महंगा हो जायेगा। भारतीय रेलवे जल्द ही यात्री किराये में बढ़ोतरी कर सकता है। रेलवे बोर्ड को इसके लिए मंज़ूरी मिल चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे सबअर्बन ट्रेनों से लेकर मेल/एक्सप्रेस के हर क्लास के किराये में बढ़ोतरी करने जा रहा है। यह बढ़ोतरी 5 पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर 40 पैसे प्रति किलोमीटर तक हो सकती है। इस तरह से रेलवे के हर क्लास के किराये में 15 से 20 फीसदी तक इजाफा हो जाएगा।

एक खबर के मुताबिक, नया किराया 1 फरवरी 2020 से लागू हो सकता है। रेलवे ने पिछली बार साल 2014 में उस वक़्त नई सरकार बनने के बाद किराये में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्बन ट्रेनों के किराये पर क़रीब 64 फ़ीसदी का नुकसान उठाना पड़ता है जबकि नॉन सब अर्बन ट्रेन के सवारी डिब्बों पर 40 फ़ीसदी का नुकसान होता है। वहीं एसी 1 पर क़रीब 24 फीसदी का नुकसान, एसी 2 पर क़रीब 27 फीसदी नुकसान, स्लीपर क्लास से क़रीब 34 फीसदी का नुकसान और चेयर कार से क़रीब 16 फीसदी का नुकसान होता है। रेलवे को केवल एसी 3 क्लास की सवारियों को ढोने में फायदा होता है जो कि क़रीब 7 फीसदी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे का नेट रेवेन्यू सरप्लस 66 फ़ीसदी तक कम हो गया है। यह साल 2016-17 में 4913 करोड़ रुपये जबकि साल 2017-18 में घटकर 1665.61 करोड़ रुपये के करीब हो गया।