मोदी सरकार ने लिए ‘ये’ बड़े तीन फैसलें, जानें इनका आप पर होने वाला ‘असर’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– केंद्र सरकार द्वारा आज कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिनका कहीं न कहीं आम जनता पर असर होना वाला है. PM मोदी की अध्यक्षता में इस कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया था. जानिए इस दौरान लिए गए अहम फैसलों के बारे में…

सरकारी बैंकों का होगा मर्जर

सरकार के निर्णयानुसार 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए जाएंगे. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में और सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होगा. यूनियन बैंक के साथ आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय किया जाएगा.

क्या होगा असर->> ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर और कस्टमर ID इशू हो सकता है.
>> ग्राहकों को नए अकाउंट नंबर या IFSC कोड मिल सकते हैं. साथ ही नए डिटेल्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इंश्योरंस कंपनियों, म्यूचुअल फंड, नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आदि में भी जानकारी अपडेट करवानी होगी.
>> SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है.
>> बैंक नया चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है.
>> फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा.
>> ग्राहकों ने जिन ब्याज दरों पर व्हीकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि लिए गए हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा.
>> कुछ शाखाएं बंद होने की संभावना.
>> मर्जर के बाद एंटिटी को सभी इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ECS) निर्देशों और पोस्ट डेटेड चेक को क्लीयर करना होगा.

कंपनीज एक्ट में बड़े बदलाव-  सरकार ने कंपनी एक्ट में भी बदलाव को हरी झंडी दे दी है. इसके तहत् 40 कानूनों को आपराधिक दर्जे से बाहर कर दिया जाएगा.

असर –  कंपनीज एक्ट में कुल 72 बदलावों को मंजूरी मिलने से विदेशी निवेश में वृद्धि होगी. साथ ही नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे.

एविएशन में FDI- कैबिनेट द्वारा सिविल एविएशन में FDI नियमों में भी बदलाव को स्वीकृति दे दी गई है. इससे Air India में 100 फीसदी FDI का मार्ग खुल जाएगा.