मोदी सरकार को लग सकता है झटका ! हरसिमरत कौर देगी इस्तीफा ?

मानसा, 23 जनवरी –  मोदी मंत्रिमंडल से कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर इस्तीफा दे सकती है.दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आकाली दाल में दरार आ गया है.

भाजपा पर लगा आकाली दल को नज़रअंदाज करने का आरोप

 

बताया जाता है कि आकाली दल बादल को भाजपा दवारा 6 सीटें नहीं देने और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपने रुख पर अड़े रहने पर भाजपा ने आकाली दल को नज़रअंदाज कर दिया है।  इस वजह से आकाली दल को दिल्ली चुनाव से बाहर होना पड़ा है.
अब यह शिरोमणि आकाली दल बादल के लिए बड़ी परीक्षा की घडी है. भाजपा इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. इससे साफ हो रहा है कि भाजपा पंजाब में अकेले चलने की तयारी कर रही है.

टकसाली नेताओ के विरोध का पार्टी को करना पड़ रहा है सामना

 

आकाली दल बदल को पार्टी के अंडर बगावत के रहे टकसाली नेताओ के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. शिरोमणि आकाली दल को बादल परिवार से मुक्त करने के लिए अड़े हुए है. उनके साथ पार्टी से रूठे नेताओ की भीड़ बढ़ रही है. यदि भाजपा के साथ उन्होंने हाथ मिला लिया तो पंजाब में बड़ा राजनीतिक उलटफेर संभव है. अब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का दवाब बढ़ रहा है.