मोदी सरकार ने किसानों को दिया दिवाली तोहफा, MSP में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आज कैबिनेट में हुई की बैठक में रबी फसलों के न्यून्तम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (एमएसपी) को मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेंहू और बाजरे के एमएसपी में 85 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। इसमें गेहूं का एमएसपी बढ़कर 1925 रुपये हो गया है। पहले मूल्य 1840 रुपए था।

जानकारों की मानें तो इससे सरकार को अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट के फैसलों पर आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। भारत में वे सभी फसलें जो अक्टूबर से मार्च के बीच होती है। उन्हें रबी की फसल कहा जाता है। रबी की फसलों को सर्दी की फसलों के रूप में भी जाना जाता है। रबी फसलों की कटाई मार्च एवं अप्रैल माह में की जाती है।

किसकी कितनी बड़ी एमएसपी –
– बाजर की एमएसपी 1440 रुपए/क्विंटल से 1525 रुपए/क्विंटल हो गई।
– सरसों की एमएसपी 4200 रुपए/क्विंटल से 4425 रुपए/क्विंटल हो गई।
– मसूर की एमएसपी 4400 रुपए/क्विंटल से बढ़कर 4800 रुपए/क्विंटल हो गई है।
– साफ्लावर की एमएसपी 4945 रुपए/क्विंटल से बढ़कर 5215 रुपए/क्विंटल हो गई है।
– चने की एमएसपी  4620 रुपए/क्विंटल से 4875 रुपए/क्विंटल हो गई है।