मोदी ने त्योहार पर्यटन पर जोर दिया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत में त्योहार पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया और विदेशों में रह रहे भारतीयों से पारंपरिक त्योहारों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। राष्ट्र को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “इस मौके पर हमें शत्रुता खत्म करने की प्रार्थना करनी चाहिए।”

दिवाली के विभिन्न देशों में उनकी सरकारों की भागीदारी के साथ मनाए जाने की बात कहते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने त्योहार पर्यटन की विशाल संभावनाएं प्रस्तुत की है, क्योंकि ‘यह त्योहारों की भूमि है।’

अपने 58 वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा, “हमें अपने त्योहारों जैसे होली, दिवाली, ओणम, पोंगल और बिहू को लोकप्रिय बनाने और दूसरे राज्यों और देशों के लोगों को भी उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि देश में हर राज्य और क्षेत्र के अपने त्योहार है और विदेश के लोगों को इसमें काफी रुचि होती है।

मोदी ने कहा, “हमारे देश में हर क्षेत्र में अलग-अलग तरह के त्योहार है, जिसे विदेश में रह रहे भारतीयों को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि भारत में त्योहार पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश में रह रहे भारतीयों की देश में त्योहार पर्यटन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।