विपक्ष पर बरसे मोदी, तीन तलाक पर दिया बड़ा बयान

भुवनेश्‍वर | समाचार ऑनलाइन
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। बीजेपी के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के दौरे पर हैं। तलचर में ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया। यहां उन्‍होंने तलचर उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी। इसे कोयला गैस से चलने वाला देश का पहला उर्वरक संयंत्र बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां खाद बनाने के अलावा प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी होगा, जिससे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरी करने में मदद मिलेगी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bb873411-be3e-11e8-b2ee-91a46b05ae3a’]
प्रधानमंत्री यहां से छत्‍तीसगढ़ भी जाएंगे। जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे। छत्‍तीसगढ़ में जहां इसी साल चुनाव होने वाले हैं, वहीं ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल भी 2019 में समाप्‍त होगा और उसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं।
एक रैली में प्रधानमंत्री जमकर विपक्ष पर बरसे। उन्‍होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर राज्‍य के लोगों के हितों की अनदेखी का आरोप भी लगाया। यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र में बीजेपी के सत्‍ता में आने के बाद फर्टिलाइजर प्‍लांट से जुड़े काम में तेजी आई।’
[amazon_link asins=’B01N6TW89F,B01N4QY8S6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
आगे उन्होंने तीन तलाक पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि,  तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसकी जरूरत दशकों से थी। यह फैसला तीन तलाक को लेकर है। वोट बैंक खिसकने के डर से पहले कोई इस पर बात भी नहीं करना चाहता था। लेकिन अब सरकार ने इसे गैर-कानूनी घोषित कर दिया है।’ उनका आशय तीन दिन पहले तीन तलाक पर सरकार की ओर से लाए गए अध्‍यादेश को लेकर था। बुधवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद राष्‍ट्रपति ने भी इसे सहमति दे दी। राज्यसभा में यह लंबित है। बीजेपी ने इसे संसद में अब तक लटकाए रखने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।