सेना के अपमान पर भड़के मोदी, सैम पित्रोदा पर किया पलटवार 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – गांधी परिवार के सलाहकार सैम पित्रोदा के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा और गांधी परिवार की कड़ी निंदा की है। उनपर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि गांधी परिवार के सलाहकार ने हमारी भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है जो की बेहद शर्मनाक है। विपक्ष ने एक बार फिर हमारी सेना का अपमान किया है।

पीएम ने ट्वीट कर लिखा – विपक्ष हमारी भारतीय सेना का बार-बार अपमान करता है। आगे उन्होंने लिखा मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं के बयान पर आप उनसे सवाल पूछें। उन्हें यह बता दी कि उनकी बयानबाजी से 130 करोड़ भारतीय ना तो उन्हें भूलेंगे और ना ही उन्हें माफ करेंगे। भारत अपने सेना के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1108964730729689088

सैम पित्रोदा के सवाल पर निंदा करते हुए मोदी ने लिखा कि ‘पाकिस्तान अपना राष्ट्रीय दिवस मनाने वाला है और इसकी शुरुआत कांग्रेस के सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार और कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शक के बयान से हो गई है और वो भी हमारी सेना का मान कम करते हुए’। शर्मनाक !