मोबाइल डेटा हैक कर महिला को करता था प्रताड़ित, केस दर्ज 

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के कोथरूड इलाके में एक महिला के मोबाइल का डाटा हैक करने के बाद उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 24 वर्षीय युवती ने अमित पुरोहित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला एक स्टेज शो कलाकार है, प्रोग्राम के सिलसिले में आरोपी शख्स से उसकी पहचान हुई थी। महिला ने अमित को बताया था कि उसका फ़ोन ख़राब हो गया है, इस पर आरोपी ने कहा कि वो उसका फ़ोन ऑनलाइन ठीक कर देगा। इसके लिए आरोपी ने महिला से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के नाम पर कुछ लिंक भेजे, जैसे ही महिला ने उन लिंक पर क्लिक किया उसका मोबाइल डेटा हैक हो गया।

[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’816a3eb8-a515-11e8-9a4b-dd8162b4e648′]

इसके बाद आरोपी ने महिला के फ़ोन में मौजूद उसके फोटो से अश्लील फोटो तैयार किये और उसे ब्लैकमेल करने लगा। अमित पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर जबरदस्ती वीडिया कॉल करने के लिए कहता और वीडियो कॉल पर उसे कपड़े बदलने के लिए मजबूर करता। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर आख़िरकार महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।