डाक विभाग के मोबाइल ऐप को अच्छा रिस्पांस मिल रहा 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा सभी नागरिकों को मिले। इसी उद्देश्य से डाक विभाग ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) नाम से मोबाइल ऐप विकसित किया है। नागरिकों से इस मोबाइल ऐप पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। यह ऐप डाउनलोड करने पर एकाउंट होल्डर के मोबाइल पर उनके आर्थिक लेन-देन की जानकारी स्पष्ट रूप से मिलेगी। इससे समय की बचत होगी। लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले डाक विभाग आकर सेविंग एकाउंट खोलना आवश्यक है। यह जानकारी डाक विभाग के पुणे शहर के मुख्य कार्यालय वाले जनरल पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्टमास्टर जनरल आर.एस. गायकवाड़ ने दी।
जीरो बैलेंस में खुलेंगा एकाउंट
गायकवाड़ ने कहा कि जीरो बैलेंस में डाक विभाग में एकाउंट ओपन होगा। यहां आकर एकाउंट खोलने के बाद मोबाइल ऐप के जरिये आगे की आर्थिक लेन-देन होगी। इसके लिए किसी भी प्रकार अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। एकाउंट होल्डर ऑनलाइन अपने एकाउंट में रकम पोस्ट ऑफिस के जरिये अन्य के एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। जीपीओ में जनवरी से ही यह सुविधा शुरू हो गई है। इसके अलावा बिजली बिल हो या मोबाइल बिल या गैस सिलेंडर या डीटीएच इस ऐप की मदद से इसके लिए जरूरी रकम अदा कर सकते हैं। लेकिन सेविंग एकाउंट खोलने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड और पैन कार्ड की मूल कॉपी लाना जरूरी है।
पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा
डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने पर एकाउंट ओपन हो जाता है। इसके बाद आईपीपीबी ऐप के द्वारा एकाउंट होल्डर के पैसे जमा किए जाएंगे और निकाले जाएंगे। डाक विभाग में सेविंग एकाउंट होगा तो अन्य योजनाओं के लिए पोस्ट टू पोस्ट पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा इसमें है।