MMRDC | ठाणेवासियों के लिए खुशखबरी! ठाणे से बोरीवली का सफर जल्द होगा केवल 15 मिनट में पूरा 

ठाणे, 21 जुलाई : महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (MMRDC) ने शहर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (City Development Minister Eknath Shinde) की देखरेख में ठाणे (Thane and Borivali) और बोरीवली (Borivali)को जोड़ने वाली एक अंडरग्राउंड-वे (underground-way) बनाने की योजना बनाई है।

इस योजना का  संभावित खर्च 11235. 43 करोड़ रुपए है।  ठाणे-बोरीवली को जोड़ने वाली यह डबल लाइन अंडरग्राउंड-वे से तेज़ी से सफर संभव होगा।  साथ ही  घोड़बंदर रोड की ट्रैफिक भी कम होगी।
इस मार्ग में संजय गांधी नेशनल गार्डन के नीचे 10. 25 किलोमीटर की लंबी दो-तीन  अंडरग्राउंड-वे के साथ 11. 5 किलोमीटर लंबी कनेक्टिंग रोड होगी जो ठाणे के टिकुजी वाड़ी से बोरीवली में पश्चिम एक्सप्रेस-वे तक जाएगी।
यह अंडरग्राउंड-वे संजय गांधी नेशनल गार्डन से गुजरेगी। इससे एमएसआरडीसी ने यहां की जीव जीवन और हरित जीवन को कोई परेशानी न हो इसके लिए अंडरग्राउंड-वे बनाते वक़्त खास सावधानी रखी है।
ठाणे-बोरीवली अंडरग्राउंड-वे के लिए संजय गांधी नेशनल गार्डन के लिए 16. 54 हेक्टर निजी जमीन और 40. 46 हेक्टर जमीन का अधिग्रहण करने की आवश्यकता है. मार्च 2022 में शुरू होने वाली यह योजना पूरी होने में साढ़े पांच साल का वक़्त लगने की संभावना है।

 

Pune Crime | पुणे में जाति पंचायत की शिकायत करने वाली महिला की लात-घूसों से पिटाई, भारती विद्यापीठ परिसर की घटना

जाति पंचायत दवारा बहिष्कृत किये जाने के बाद इस मामले में पुलिस से शिकायत करना महिला को महंगा पड़ा है।  महिला की लात-घूसों से पिटाई (Pune Crime) कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।  पुणे के भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) परिसर में यह घटना घटी है।