काेथरूडवासी तय करें विधायक घर का या बाहरी चाहिए

पुणे : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि भाजपा को कोथरूड़ की सीट एकदम आसानी से चाहिए। इसलिए बाहर का उम्मीदवार यहां लादा गया है। अब कोथरूड़वासी तय करें कि उन्हें विधायक घर का चाहिए या फिर बाहरी चाहिए।

कोथरूड़ के मनसे के उम्मीदवार किशोर शिंदे के प्रचार के लिए आयोजित जाहीर सभा में ठाकरे ने शिंदे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार चंद्रकांत पाटील पर तंग कसते हुए कहा कि पाटील मुल कोल्हापुर के है। वे वहां पले बड़े हैं। फिर मुझे समझ में नहीं आता कि वे कोल्हापुर के बजाय कोथरूड़ से चुनाव क्याें लड़ रहे है? भाजपा को यह सीट एकदम आसानी से चाहिए। इसलिए कोई भी उम्मीदवार खड़ा किया तो मत हमें ही मिलेंगे ऐसे वे समझते है। बाहर का उम्मीदवार यहां लादा गया है। सत्ता का गर्व होने के कारण ही ऐसा होता है। इसलिए कोथरूड़वासियों को तय करना है कि उन्हें विधायक घर का चाहिए या फिर बाहर का चाहिए। यह कहकर ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

visit : punesamachar.com