रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने मुंबई सेट्रल की पहली एसी लोकल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ठाणे-वाशी-पनवेल ट्रांस हार्बर सेक्शन में सेंट्रल रेलवे की पहली एसी लोकल ट्रेन शुरू हो गई है. इस ट्रेन को रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में आयोजित समारोह में वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सुरेश अंगड़ी ने कहा कि वे स्टेशन की स्वच्छता को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की संतुष्टि के लिए अथक प्रयास करेगी. उन्होंने यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की. इस अवसर पर कपड़ा मंत्री असलम शेख, उद्योग राज्य मंत्री अदिति तटकरे,  अरविंद सावंत और  सांसद मनोज कोटक तथा अन्य अतिथि गण उपस्थित थे. पनवेल में महापौर डॉ. कविता चौथमल और अन्य गणमान्य उपस्थित थे जबकि ठाणे में सांसद राजन विचारे ने इस एसी लोकल ट्रेन का स्वागत किया. इस लोकल ट्रेन की मोटर वूमन मनीषा म्हस्के और गार्ड श्वेता गोने थीं.