सांगवी, हिंजवड़ी, वाकड़ और चिखली के पांच दुकानों से लाखों की चोरी

 पिंपरी, 22 जनवरी- पिंपरी-चिंचवड़ शहर के सांगवी, हिंजवड़ी, वाकड़ और चिखली क्षेत्र के पांच दुकानों में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है. इन चोरियों के दौरान चोरों ने एक लाख 40 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया.
आकाश अशोक गारगोटे (उम्र 21 वर्ष, नि. विनायक नगर, पिंपले गुरव) ने मंगलवार को सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अशोक की 50 हजार रुपए कीमत का टू-व्हीलर (एमएच 14 जीबी 1199) चोरी हो गया. यह घटना सोमवार की सुबह सामने आई. सांगवी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शीतल राजेश उज्जैनकर (उम्र 28 वर्ष, नि. बाणेर, मूल नि. अकोला) ने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शीतल ने 30 हजार रुपए कीमत का मोपेड  (एमएच 30 डब्ल्यू 7817) बाणेर के प्राइवेट कंपनी की पार्किंग में पार्क किया था. यह मोपेड चोरी हो गई. हिंजवड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उमेश सुरेश पवार (उम्र 55 वर्ष, नि. नगरसेवक कैलाश बारणे के कार्यालय के पास, थेरगांव) ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2019 के दिन उन्होंने अपनी 25 हजार रुपए कीमत का टू-व्हीलर (एमएच 14 इ डब्ल्यू 8193) अपने घर के पास पार्क किया था. अगली सुबह टू-व्हीलर नजर नहीं आया. वाकड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अमोल बाबूराव पेठे (उम्र 33 वर्ष, नि. किशन मदने नगर, रहाटणी) ने वाकड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पेठे ने अपनी 20 हजार रुपए कीमत का टू-व्हीलर (एमएच 25 एजी 5066) 23 दिसंबर 2019 की रात करीब साढ़े 9 बजे अपने घर के पास पार्क किया था. सुबह टू-व्हीलर गायब था. वाकड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बालासाहेब गोपीनाथ आंधले (उम्र 32 वर्ष, नि. चिखली) ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आंधले ने अपनी 15 हजार रुपए कीमत का टू-व्हीलर (एमएच 14 डी वाई 2138 ) रविवार की रात 9 बजे घर के सामने पार्क किया था. रात में किसी ने टू-व्हीलर चुरा लिया. सोमवार की सुबह यह घटना सामने आई. चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है.