घर काम के लिए नौकर सप्लाई करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बावधन के नागरिक की शिकायत पर मामले का पर्दाफाश : हिंजवड़ी पुलिस के साथ पुणे साइबर सेल ने समानांतर जांच की

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  घरों में काम करने के लिए नौकर उपलब्ध कराने के बहाने नागरिकों से ऑनलाइन हजारों रुपए लेकर नौकरी की सप्लाई न कर ठगी करने की 30 से 35 लोगों ने शिकायत की है। इस मामले में पुणे साइबर सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन और एक डेबिट कार्ड जब्त किया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम आत्तार सिंह (उम्र 32 वर्ष, नि। कालेपड़ल, हड़पसर, मूल नि। भरतपुर, राजस्थान) के रूप में की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बावधन में रहने वाले भास्कर वसाने को एक रिश्तेदार की देखभाल और घर कार्य के लिए एक नौकरानी (मेड) की जरूरत थी। इस संबंध में उनके नौसेना में काम करने वाले बेटे ने ऑनलाइन जानकारी जुटाकर रुद्रसाईं इंटरप्राइजेस एजेंसी से संपर्क किया। एजेंसी के द्वारा बेटे के व्हाट्स ऐप पर डाक्यूमेंट्स भेजे गए। इन डाक्यूमेंट्स और नौकरी से छुट्टी नहीं मिलने की वजह से शिकायतकर्ता के बेटे ने संबंधित एजेंसी से डील की। शुरुआत में एजेंसी ने अपने एकाउंट में 26 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। इसके अनुसार भास्कर एजेंसी के बैंक एकाउंट में 26 हजार रुपए जमा करा दिए। पैसे मिलने के बाद भी एजेंसी के द्वारा नौकरानी घर नहीं आई। इसके बाद वृद्ध दंपति ने अपने बेटे से संपर्क किया। बेटे ने एजेंसी से संपर्क किया तो उनकी तरफ से उल्टा जवाब दिया गया। इसके  कुछ समय बाद एजेंसी ने वृद्ध दंपति का नंबर ब्लॉक कर दिया। पैसे देने के बाद भी नौकरानी नहीं भेजकर  भास्कर के साथ आर्थिक ठगी की गई। इस मामले में उन्होंने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी और साथ ही पुणे साइबर सेल में भी इसकी शिकायत कर दी।

हिंजवड़ी पुलिस के साथ पुणे साइबर सेल ने समानांतर जांच शुरू की। साइबर सेल पुलिस ने कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की। जांच में कंपनी के फर्जी होने की जानकारी मिली। रुद्रसाई इंटरप्राइजेस एजेंसी के नाम से शातिर आरोपी विक्रम आत्तार सिंह नागरिकों को ठगता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर गोवा जाने की तैयारी कर रहे विक्रम आत्तार सिंह को कब्जे में ले लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने इस तरह के 30 से 35  लोगों के साथ करीब 30 लाख की ठगी करने की बात स्वीकार की। इस कार्रवाई से बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज ठगी के एक मामले का खुलासा हुआ। कोर्ट ने आरोपी को 7 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

प्रत्यक्ष रूप से मिलकर पूरी जांच करने की अपील

पुलिस इस मामले में ठगी के शिकार हो चुके अन्य लोगों का पता लगा रही है। इस संबंध में पुलिस ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि मेड, घर काम के लिए नौकर की आवश्यकता हो तो प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर एजेंसी की पूरी जानकारी लेकर उनके साथ डील करें और आईडीबीआई बैंक एकाउंट नंबर 010210200007733, एचडीएफसी बैंक एकाउंट नंबर 50100221379475, यूनियन बैंक एकाउंट नंबर 616901010050623, आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट नंबर 239201501049 और मोबाइल नंबर 9822416200, 9673839202, 7620079011, 9607821257, 9579088939, 6387196849 व 9689958281 के जरिये किसी के साथ ठगी हुई हो तो साइबर क्राम सेल, पुणे शहर से संपर्क करने की अपील पुलिस द्वारा की गई है।