लाखों की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

सोलापुर/ समाचार ऑनलाइन
पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारकर 12 लाख का माल जब्त किया है, इसके अलावा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब को सोलापुर के साथ-साथ कर्नाटक में भी बेचा जाता था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि मंगलवेढा-सोलापुर रोड पर अवैध रूप से देशी शराब बनाई जाती है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान गोवा ब्रांड की शराब सबसे ज्यादा मात्रा में मिली। पुलिस ने यहां से मैकडोवेल के 5, रम के 6, डीएसपी ब्लैक के 4, बैगपाइपर के 4, आईबी का एक और गोल्डन एएसई के 5 बॉक्स शराब सहित एक कार (एम.एच. 10/सीएच 9555) भी जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत 11 लाख 94 हजार 400 रुपए है। इसके साथ ही अशोक बबन निले (26) और राजू डिस्कल (26) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।[amazon_link asins=’B0090E21SQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4d3193cb-81f7-11e8-a58a-b75fee3ea111′]

इस कार्रवाई में उत्पादन शुल्क संचालक सुनील चव्हाण, अधीक्षक रवींद्र आवले, उपअधीक्षक बी.एम. बिराजदार, निरीक्षक भिसे, अनिल पाटिल, किरण बिराजदार, ए. बी. शितोले, ए.ए सुतार, कॉन्स्टेबल वी.एन. शेलके, सिद्धार्थ कांबले और संजय नवले शामिल थे।