गाय-भैंस के दूध की कीमत में हुई बढ़ोतरी, ‘इतने’ रुपये हुआ महंगा

पुणे, 11 जनवरी – कल से यानी रविवार से प्रति लीटर दूध के लिए 2 रुपए अधिक देना होगा। कल्याणकारी दूध संघ ने गाय और भैस में 2-2 रुपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।  अब नए रेट के अनुसार गाय का दूध 48 रुपए और भैस का दूध 58 रुपए हो गया है. ये नया रेट रविवार से लागू हो जाएगा।

कल्याणकारी दूध संघ की पुणे में हुई बैठक में राज्य कल्याणकारी दूध संघ के अध्यक्ष गोपालराव म्हस्के, सचिव प्रकाश कुटवल, कोषाध्यक्ष डॉ. विवेक क्षीरसागर के साथ अन्य लोग मौजूद थे. हर वर्ष इस मौसम में दूध की कीमत बढ़ जाती है. लेकिन इस वर्ष देर तक बारिश होने की वजह से दूध के उत्पादन में 10% की कमी आ गई. संघ ने कहा कि इसी वजह से दूध की कीमत बधाई गई है.
नई रेट के अनुसार दूध के दाम में हुई वृद्धि पहले की तरह है. नई रेट के अनुसार गाय का दूध 46 रुपए से 48 हो गया है जबकि भैस का दूध 56 रुपए से 58 हो गया है.