मैच के दौरान बच्चे को पिलाया दूध, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मिजोरम स्टेट गेम्स 2019 वॉलीबॉल मैच के दौरान एक अद्भुत नजारा दिखा। जिसने न केवल वहां मौजूद लोगों बल्कि इंटरनेट पर भी प्रशंसकों का दिल जीत लिया। बता दें कि मिजोरम स्टेट गेम्स 2019 के मुकाबले आइजॉल में खेले जा रहे हैं। इसी के तहत कोर्ट पर महिला खिलाड़ियों के बीच वॉलीबॉल मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान जैसे ही हाफ टाइम का हूटर बजा, इस मुकाबले में हिस्सा ले रही एक खिलाड़ी कोर्ट के बाहर पहुंची और अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी।
यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

मिजोरम की टुइकुम क्षेत्र की टीम की खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी की यह तस्वीर है। लालवेंतलुआंगी की इस तस्वीर को फेसबुक यूजर निंगलुन हंघाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। कैप्‍शन में उन्होंने लिखा है कि ‘मैच के दौरान अपने 7 महीने के बच्चे को दूघ पिलाने के लिए चुराया एक पल |’ सोशल मीडिया पर लोग खिलाड़ी और मां होने की दोहरी जिम्मेदारी निभाने के लिए लालवेंतलुआंगी की तारीफ कर रहे हैं |’

अब यह तस्वीर खेल मंत्री तक भी पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने लालवेंतलुआंगी को आर्थिक मदद देने का फैसला किया। खेल मंत्रालय उन्हें 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

visit : punesamachar.com