IIT स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफर किया 1.17 करोड़ का पैकेज

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- IIT मुंबई के कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन ही नामी कंपनियों ने कई स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिया है. इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा 1.17 करोड़ और उबर की ओर से 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. इसके अलावा घरेलू कंपनियां जैसे, कॉलकॉम कंपनी द्वारा सर्वाधिक 32.59 लाख रुपए तथा गूगल की ओर से 32 लाख रुपए का पॅकेज स्टूडेंट्स को ऑफर किया है.

IIT कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन, कंपनियों द्वारा छात्रों को बेहद आकर्षक पैकेज दिया गया है. पहले दिन, पहले चरण में, लगभग 18 कंपनियों द्वारा स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया गया. अब पहले दिन का दूसरा चरण रात 2 बजे शुरू होगा. IIT मुंबई प्लेसमेंट सेल द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी दिनों में अभी और कंपनियां आएंगी.

पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि, इस साल जारी मंदी के कारण आईआईटी के प्लेसमेंट कम होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले साल, पहले दिन, 21 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस बार यह संख्या 18 रही. इस साल पहले दिन 110 छात्रों को नौकरी मिली है, जबकि 1700 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इस साल, डॉलर की कीमत में गिरावट के चलते विदेशी कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए पैकेजों में वृद्धि की गई है. फिर भी इस साल दिए गए पॅकेज में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है.

Microsoft, Colcom, Uber जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने पहले दिन प्लेसमेंट में भाग लिया. आईआईटी को उम्मीद है कि इंजीनियरिंग, आईटी, सॉफ्टवेयर, फाइनेंस और कंसल्टिंग के क्षेत्र की कंपनियां अगले दौर में हिस्सा लेंगी. इसलिए छात्रों को अच्छे ऑफर की उम्मीद है.